अयोध्या। राजकीय रेलवे पुलिस के सर्विलांस सेल ने 10 मोबाईल बरामद किया है। रविवार को तीन फोन मालिकों को बुला उनका मोबाइल सुपुर्द किया है। जीआरपी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि गत वर्ष 2022 में भिन्न-भिन्न समय पर यात्रियों तथा उनके साथियों की ओर से जीआरपी को मोबाइल गम होने की कुल दस शिकायत मिली थी, जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी।
सर्विलांस सेल की मदद से विभिन्न जनपद निवासी लोगों के गम मोबाईल को बरामद किया गया है। आज जीआरपी थाने पहुंचे उदयभान सिंह निवासी अलावलपुर, कानपुर देहात, कृष्णकांत गुप्ता निवासी अमानीगंज कोतवाली नगर जिला अयोध्या और पूनम सोनी निवासी कायमखेड़ा स्टेशन रोड राधा कृष्ण नगर लखनऊ को उनका गायब मोबाईल सुपुर्द किया गया है। अन्य के मालिकों को सूचना भेजी गई है।