-जुड़वाँ स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी
अयोध्या। सीओ रेलवे लखनऊ ने रविवार को थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट का निरीक्षण किया और जुड़वाँ स्टेशनों अयोध्या कैंट व अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी। उन्होंने मातहतों को विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाने तथा अयोध्या की सुरक्षा और संवेदनशीलता के मद्देनजर सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। अर्धवार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद दौरे पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अनुभाग लखनऊ विकास कुमार पाण्डेय ने थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट के कार्यालय,मालखाना,बन्दीगृह, महिला हेल्प डेस्क,कर्मचारी बैरक,मेस आदि का भौतिक निरीक्षण किया।
शस्त्रागार के निरीक्षण में सरकारी कर्मियों और अधिकारियों से शस्त्रों के कल पुर्जों के बारें में पूछताछ की और इनके प्रयोग आदि की जानकारी ली। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों और रजिस्टरों के रखरखाव का बारीकी से मुआयना किया और मालखाने में रखी राजकीय सम्पत्ति का मिलान कराया। फिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर साफ़-सफाई और रख-रखाव देखा तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठककर उनकी समस्या और शिकायत की जानकारी ली तथा पुलिस बल के साथ अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कैंट समर सिंह, चौकी प्रभारी अयोध्या धाम सुशील कुमार मिश्र,उपनिरीक्षकराम नारायण य़ादव,दीवान चन्द रावत व संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सीओ रेलवे विकास पांडेय ने बताया कि निरीक्षण में साफ-सफाई एवं अभिलेखों आदि का रख-रखाव सही मिला है। अयोध्या की सुरक्षा और संवेदनशीलता को लेकर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्टेशन परिसर,आने-जाने वाली ट्रेनों,प्लेटफार्मो,सर्कुलेटिंगं एरिया वेटिंगं हाल व वेटिगं रुम तथा प्लेटफार्म के दोनो तरफ आउटरों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए निरंतर जाँच व तलाशी अभियान चलाते रहने और विवेचना व अपराध के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।