मिल्कीपुर। मिल्कीपुर सीओ सर्किल के पुलिस थानों में आयोजित थाना दिवसों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जन शिकायतों की सुनवाई की। थाना दिवसों में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं।खण्डासा थाने में एडीएम अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ दिवस में कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त जिसमें से एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका तीनों मामले पुलिस और राजस्व से संबंधित थे।
कुमारगंज थाना दिवस में कुल 10 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें सात शिकायत राजस्व विभाग तथा तीन शिकायत पुलिस से संबंधित प्राप्त हुई राजस्व विभाग की प्राप्त सात शिकायतों में से तीन में राजस्व टीम व पुलिस की सम्मिलित टीम मौके पर भेजी गई है। एक शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा करा दिया गया। बाकी मामलों के लिए टीमें भेजी गई है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad शिकायती प्रार्थना पत्रों का किया गया निस्तारण समाधान दिवस
Check Also
समाधान दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों को जारी किया जाए कारण बताओ नोटिस : वेद गुप्ता
-सदर तहसील में अयोध्या विधायक ने सुनी फरियाद अयोध्या। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान …