-इलेक्ट्रानिक्स विभाग के डॉ. अनिल कुमार को 9 लाख 10 हजार व पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ. विनोद कुमार चौधरी को 3 लाख 65 हजार की अनुदान राशि स्वीकृत
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अन्तर्गत 12 लाख 75 हजार की अनुदान राशि स्वीकृत की। जिसमें भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के डॉ0 अनिल कुमार को डाई-इलेक्ट्रिक, ऑप्टिकल एंड इलेक्ट्रिक स्टडीज ऑफ नैनो-मैटेरियल डॉप्ड लिक्विड क्रिस्टल फॉर एनर्जी सेविंग डिस्पले डिवाइस शोध प्रस्ताव पर 9 लाख 10 हजार का अनुदान मिला।
वही पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ0 विनोद कुमार चौधरी को डिकेडल स्केल जियो-मार्फिक चेंजेज माइग्रेशन एंड फ्लड मिटिगेशन ऑफ द सरयू रिवर इन द अयोध्या उत्तर प्रदेश शोध प्रस्ताव पर 3 लाख 65 हजार की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों को धनराशि उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा उपलब्ध कराई गई एक्सपर्ट पैनल की संस्तुति विचारोंपरांत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय को अनुदान राशि प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि पर डॉ0 अनिल व डॉ0 विनोद ने कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह को श्रेय दिया है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत प्राप्त राशि से स्वीकृत किए गए प्रस्ताव पर अनुसंधान किया जायेगा। दोनों शिक्षकों की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, प्रो0 आर के तिवारी, प्रो0 चयन कुमार सिंह, प्रो0 एसएन शुक्ला, प्रो0 आरके सिंह प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 आशुतोष सिंन्हा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।