अयोध्या। रुदौली कोतवाली के नगर पालिका क्षेत्र स्थित बाबू कल्याण सिंह वार्ड में बुधवार को स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आकर दादी-पोती की मौत हो गई।
बुधवार सुबह हो रही बरसात के बाद लगभग 11 बजे लाडो उर्फ प्रतिज्ञा (5) पुत्री राज कुमार घर से बाहर निकली। घर के बाहर पूर्व में नगरीय विकास अभिकरण की ओर से बनवाए गए इंटरलॉकिंग मार्ग किनारे से सड़क पर गिरा हुआ आम उठाने की कोशिश की। इसी दौरान स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आकर खंभे से चिपट गई। माजरा देख कुछ दूर खड़ी उसकी दादी सम्पता (60) पत्नी खिरपत अपनी पौत्री को बचाने दौड़ी तथा पौत्री को पकड़ते ही वह भी पोल में उतरे करेंट की चपेट में आ गई।
आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो मौके पर हलचल मच गई। आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र रुदौली को सूचित कर बिजली की आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दादी-पोती को उठाकर घर पहुंचाया और मामले की जानकारी पुलिस को सूचना को दी। वार्ड के सभासद राम राज ने इस दुर्घटना के लिए नगर पालिका को का जिम्मेदार ठहराया है।
कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि खिरपत की सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा शिकायत के आधार पर आगे आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।