मृतक शिक्षक के परिवार को दी पांच लाख की आर्थिक मदद, तीनों बच्चों की संपूर्ण शिक्षा की ली जिम्मेदारी
अयोध्या। ‘बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई, इक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया’ उक्त लाइनें सरल, सौम्य व बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे इतिहास प्रवक्ता स्वर्गीय प्रेम नाथ उपाध्याय कि आसामयिक मौत पर छात्र-छात्राओं ,शिक्षक शिक्षिकाओं एवं परिवारी जनों की व्यथाओं को उजागर कर रही है और अपूर्णीय क्षति का एहसास करा रही है ।व्यक्तित्व ऐसा रहा कि कॉलेज की दहलीज पर पहुंचते ही एक बार सभी की आंखें नम हो ही जाती है श्री उपाध्याय की अकाल मौत के बाद पत्नी और बच्चों समेत परिजनों का का रो रो कर बुरा हाल है इस भीषण दुख की घड़ी में ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन रामपुर सर्धा के प्रबंधक पीएन सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संदीप सिंह ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए पीड़ित परिवार का सहारा का सहारा बने । श्री सिंह ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता राशि के रूप में पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई और तीनों बच्चों की संपूर्ण पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संस्थान ने ली है । इस दुख की घड़ी में ग्रामोदय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य उग्रसेन सिंह, डॉ राकेश वर्मा ,रामकरण वर्मा ,डॉ राजेश वर्मा, डॉक्टर प्रदीप वर्मा, अखिलेश्वर सिंह ,लोकनाथ त्रिपाठी ,मीडिया प्रभारी सीएम यादव सहित समस्त स्टाफ ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। क्षेत्रवासियों की मानें तो संस्थान की ऐतिहासिक पहल ने मानवता की मिसाल कायम की है। विदित हो कि महाराजगंज थाना अंतर्गत ग्राम महाराजीपुर निवासी शिक्षक प्रेम नाथ उपाध्याय उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र शिवपूजन उपाध्याय विगत पन्द्रह जुलाई की शाम को घर में नहाने जा रहे रहे थे कि अचानक उनको करंट लग गया घायल अवस्था में चाचा नंद कुमार उपाध्याय द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ विपिन कुमार वर्मा ने मृतक घोषित कर दिया था। मृतक ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस रामपुर सरधा में इतिहास के प्रवक्ता पद पर तैनात था।
153 Comments