सेवा भारती के कार्यों की हुई समीक्षा
फैजाबाद। पिछले माह में महानगर के रेतिया क्षेत्र में गरीब महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनाने के लिए शुरू किए गए केंद्र का निरीक्षण सेवा भारती महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने किया। प्रो डॉ आभा सिंह के आवास पर हुईसेवा कार्यों की समीक्षा एवं योजना बैठक में मंत्री डॉ प्रेमचंद पांडेय ने आगामी तीन महीनों में नगर में दो, व ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने पर सहमति जताई।स्वास्थ्य प्रकल्प प्रमुख डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके अभिभावकों बच्चों को भी प्रथमोपचार की जानकारी दिए जाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। रेतिया सरस्वती शिशुमन्दिर के छात्रों के साथ पौधरोपण का कार्यक्रम भी इसी सप्ताह होगा। बैठक में विभागसेवा प्रमुख दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विषयों पर योजना को अंतिम रूप देते हुए राष्ट्रीय मुख पत्रिका सेवा साधना की प्रतियां भी उपलब्द्ध कराई गयीं इस अवसर पर एडवोकेट अनिल अग्रवाल, काउंसलर रमेश पांडेय, अनुराग सिंह, डॉ आभा सिंह, डॉ डॉ प्रेमचन्द्र पाण्डेय,डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।