13 से 17 अगस्त तक अवध विवि में चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दी जायेगी योजनाओं की जानकारी
फैजाबाद। केन्द्र सरकार के सफलतम चार वर्ष पूरा होने के अवसर पर रीजनल आउटरीच ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा ‘’देश का बढ़ता जाता विश्वास, साफ नीयत सही विकास’’ विषय पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक, विशिष्ट अतिथि सांसद लल्लू सिंह व सभी विधायकगण की उपस्थिति में 13 अगस्त को समय 12ः00 बजे किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में भारत सरकार के विगत चार सालों में आमजन के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से 13 से 17 अगस्त तक दी जायेगी। इस प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, मिशन इन्द्रधनुष, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इण्डिया, मुद्रा योजना, स्टैण्ड अप इण्डिया, सक्षम भारत, सबका साथ-सबका विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, आयुष्मान भारत, जन-धन योजना इत्यादि तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। यह चित्र प्रदर्शनी 13 से 17 अगस्त, तक प्रतिदिन सुबह 10ः00 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन आमजन के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। उक्त अवसर पर प्रदर्शनी स्थल पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व जादू कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।