अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अखिल भारतीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर लखनऊ राजभवन में गुरूवार को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में अवध विश्वविद्यालय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के खिलाड़ियों को कुलाधिपति द्वारा स्वर्ण पदक, कांस्य पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। टीम कोच एवं टीम मैनेजर को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की उपस्थित में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मान दिलाने के लिए 28 अगस्त को राजभवन स्थित गांधी पार्क में रिहर्सल कराया था। 30 अगस्त 2019 को कुलाधिपति द्वारा भव्य समारोह में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास में खेल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल बहुत जरूरी है। जिन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है उसी प्रकार देश की सेवा के लिए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करें।
इस सम्मान समारोह में श्रीमती आरती दीक्षित, कुलसचिव रामचंद्र अवस्थी, कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, डॉ0 जगदीश दीक्षित, विश्वविद्यालय क्रीड़ापरिषद अध्यक्ष प्रो0 एमपी सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 सी0 के मिश्र, क्रीड़ा सचिव डॉ0 संतोष गौड़, डाॅ0 शैलेंद्र वर्मा, डॉ0 शैलेंद्र कुमार, डाॅ0 मनीष सिंह, जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्र उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के सम्मानित होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी एवं कुलपति प्रो मनोज दीक्षित जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
19
previous post