विधायक ने बच्चों को वितरित किया स्वेटर
रुदौली। परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा व पठन-पाठन के लिए समय से सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तो कान्वेंट स्कूल से अधिक प्रतिभा प्रदर्शित कर निर्धन वर्ग के बच्चे भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। बच्चे जब पढ़-लिखकर उपलब्धि हासिल करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी शिक्षक को होती है। ये बातें पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटौरा में आयोजित स्वेटर वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने कहीं।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि गांव व शहर के बच्चों में कही से भी भेद न दिखाई दे। सोमवार को भिटौरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वेटर वितरण समारोह में प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन रत 405 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षकों को भी पूरी ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कर बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिड डे मील के साथ ही किताबें व निशुल्क ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजा आदि मुहैया करा रही हैं। श्री यादव ने अभिभावको से भी बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाकर प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पांडेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप 31 मार्च 2020 तक जनपद के सभी विद्यालयों का कायाकल्प होना है।जबकि जिले में 12 सौ विद्यालयो का कायाकल्प हो चुका हैं।कार्यक्रम में एसडीएम विपिन सिंह व सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव ने भी बच्चों से अपनी पढ़ाई के अनुभवो को साझा करते हुए कर्णधारो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरोज वर्मा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मिश्री लाल व ग्राम प्रधान श्रवण गुप्ता अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से बीओ यज्ञ नरायन वर्मा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,अविनाश पांडेय,सतेंद्र पाल,शिक्षक नेता अशोक यादव,मनोज कुमार, राम कृष्ण गुप्ता राज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक विनय यादव,सिराजूद्दीन, अश्वनी यादव,विपिन यादव,सोनू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।