-क्रांति के महानायक मंगल पांडेय की मनाई जयंती
अयोध्या। अशफाक उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि सरकारों ने शहीदों के सपनों को नैस्तनाबूत कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारों की गलतियों के कारण देश पूंजीपतियों का गुलाम हो रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के समाप्त होने से आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि अमृत महोत्सव वर्ष में देश को इस बात की समीक्षा करनी होगी कि हमने स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को कितना अपनाया है।
श्री पाण्डेय अमर शहीद मंगल पांडे वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नाका स्थित कौटिल्य अकादमी में मंगल पांडे जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। सोसाइटी प्रबंधक अवधेश पाण्डेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूजा सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि हरिओम तिवारी ने मंगल पांडे के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान स्वतंत्रता संग्राम में मील का पत्थर साबित हुआ।
कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित करके सरकार से देश के सभी प्रमुख स्थानों पर अमर शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा लगाने की मांग की गई। समारोह की शुरुआत मंगल पांडे के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष गौरव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, प्रधान दुगवा ध्रुव पाण्डेय, राजा पाण्डेय ने विचार व्यक्त किया। समारोह में सीता राम पाण्डेय, राम गोपाल पाण्डेय, श्री नारायण पाण्डेय, राम कुमार पाण्डेय, दीप कुमार पाण्डेय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, प्रमेन्द्र पाण्डेय, राम चरित्र पाण्डेय, श्याम बहादुर पाण्डेय, केशव राम वर्मा, छत्रपाल पाण्डेय, राम नायक पाण्डेय, अंकित पाण्डेय तथा अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।