-मसौधा ब्लाक के अमौना में करायी गयी क्रॉप कटिंग विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
सोहवल। जिले में शुरू की गई सरकारी क्रॉप कटिंग की कड़ी में शुक्रवार को सोहावल तहसील के अमौना में बुआई की गई धान की फसल की क्रॉप कटिंग करायी गयी। नायब तहसीलदार शेखर शुक्ल सहायक सांख्यकीय अधिकारी मानवेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक प्रियंबदा मिश्र लेखपाल बीमा कंपनी के कर्मचारी किसान आदि की मौजूदगी में हुई इस क्रॉप कटिंग की औसत उपज एक खेत मे 26 कुंतल प्रति हेक्टेयर पायी गयी तो दूसरे प्लाट में यही उपज 50 कुंतल प्रति है0 के अधिक निकल कर सामने आई।
बदलते मौसम की मार के बावजूद क्षेत्र में खरीफ की आयी इस उपज को कृषि की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। नायब श्री शुक्ल ने बताया क्रॉप कटिंग की आयी औसत उपज संतोष जनक और उत्साहवर्धक है इस पर अभी और मंथन करने की आवश्यकता है।