विकास कार्यो को हर गरीब के घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही सरकार : सीएम योगी

by Next Khabar Team
5 minutes read
A+A-
Reset

-जनपद को 1000 करोड़ रुपये की 83 परियोजनाओं की दी सौगात


अयोध्या। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्या मंदिर इंटर कालेज में एक हजार करोड़ की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जिसमें 8283.43 लाख की लागत से 37 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 92191.20 लाख की लागत से 46 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। साथ ही आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, कस्टम हाइरिंग सेन्टर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कच्ची घानी उद्योग योजना, गुड़ उत्पादन योजना, स्वयं सहायता समूह व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण कुल 17 लाभार्थियों को पुरस्कार, डमी चेक, प्रमाण पत्र व आवास चाभी से लाभान्वित किया गया।

प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या

– मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या को प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव के विकास कार्यो को हर गांव गरीब के घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।योजनाओं को बिना भेदभाव के हर गरीब तक, हर किसान तक, हर नौजवान व महिला तक पहुंचाकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य कर रही है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन को उनके नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में विकास के कार्यो को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। ग्रामीण क्षेत्रों को गति प्रदान के लिए आज आपको फोर लेन, व टू लेन की सड़के दिखती होंगी।बिजली और पानी की भी व्यवस्था बिना भेदभाव के हर गरीब को मिल रहा। दो करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य इन साढ़े सात वर्षो में देने का कार्य प्रदेश की सरकार ने किया है।

इसे भी पढ़े  पुलिया से भिड़ी छत्तीसगढ़ के श्रदालुओं की कार,तीन घायल

रामनगरी को दी जाएगी इंटरनेशनल उड़ान की सौगात

-सीएम ने कहा कि अयोध्या को विश्व पर्यटन/धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार द्वारा यहां पर महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विकास उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर सड़क मार्ग, भयमुक्त वातावरण के लिए एन्टीटास्क फोर्स, विदेश निवेश, रोजगार, सुरक्षा, अन्नदाता के खुशहाली, बेटी और बहनों की सुरक्षा के लिए उनके स्वावलम्बन आदि पर कार्य किया जा रहा है तथा आने वाले दिनों में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को इंटरनेशनल उड़ान की सौगात भी प्रदान की जायेगी। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 64 हजार हेक्टेयर लैंड को भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया है तथा अयोध्या में भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को 1700 करोड़ रूपये का मुआवजा बाटा गया है।

विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई जनसभा में जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान, एमएलसी डा हरिओम पांडेय, अवनीश पटेल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह एवं अन्य की उपस्थिति रही। कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय, सीडीओ ऋषिराज, सीएमओ संजय जैन, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह आदि ने आभार जताया है।जनपद जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला प्रशासन व आमजन का कार्यक्रम के सफल आयोजन के अवसर पर आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में श्रद्धालुओं का बसंत, आंकड़ा एक करोड़ के पार

माफिया के सामने नाक रगड़ने वाला आज संतों को माफिया कहता है : योगी


मिल्कीपुर। मिल्कीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. सपा मुखिया अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान को साधु-संतों का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी माफिया है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के विकास की बात की , साथ ही साथ मुलायम सिंह सरकार में राम भक्तों पर गोली चलवाने की याद भी दिला दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर की जनसभा में अपने र्निधारित समय से एक घंटे बाद 11 बजकर 40 मिनट पर विद्या मंदिर महाविद्यालय में जनसभा स्थल पर पहुंचे और लगभग आधा घंटा बोले जहां भारतीय जनता पार्टी के उनके सहयोगी मंत्री संगठन के पदाधिकारी जिले के विधायकों महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व सांसद और विधायकों ने उनका स्वागत किया हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जनपद के लिए आज 1005 करोड़ की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में जिस अयोध्या को राम भक्तों के खून से नहला दिया गया था, वहां आज विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा अयोध्या का भव्य दीपोत्सव दो ही को खटकता है, एक पाकिस्तान और दूसरा समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव का एक-एक दीपक देश के कोने-कोने को प्रकाशवान करता है, इसीलिए समाजवादी पार्टी को परेशानी होती है, क्योंकि वह अंधेरे में रहने के आदी हैं और शायद अंधेरा इसलिए पसंद है कि अंधेरे में लूट-डकैती जैसे अमानवीय कार्य को यह अंजाम देते हैं. योगी ने कहा जो अयोध्या बिजली और पानी को तरसती थी, उसे डबल इंजन की सरकार ने 30000 करोड़ की विकास की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश जो विकास के बैरियर के रूप में जाना जाता था, वह अब ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हो चुका है.

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : अंतिम दिन तक भाजपा-सपा में रहेगा घमासान

मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान गरीबों का राशन लूटते थे. ज़मीन कब्ज़ा करते थे. जब इनपर कार्रवाई होगी तो सरगना तो परेशान होगा ही. उन्होंने कहा कि अयोध्या में ज़मीन का कोई घोटाला नहीं हुआ. सपा का सारा कच्चा चीटठा सामने आऐगा तो मुंह दिखाने लायक़ नहीं रहेगी. जितने अपराध में लिप्त माफिया हैं, सब इनके चाचाजान थे. माफिया के सामने नाक रागड़ने वाला आज संत को माफिया कहता है.ये लोग अराजकता फैलाते हैं, देशद्रेहियों को आश्रय देते हैं. मैं कह सकता हूं जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के दरिंदे जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ये ठीक नहीं हो सकते हैं. इनके लिए तो कानून के दायरे में लाकर शिकंजा कसना होगा. हमारी सरकार यही काम कर रही है। अयोध्या के भदरसा अलीगढ़ व भदोही कन्नौज कांड का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी बहन बेटियों के साथ दरिंदगी होती है वहां समाजवादी पार्टी के लोगों का नाम ही क्यों प्रकाश में आता है?

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya