कहा- जिला अस्पताल में दो महीने के अंदर लग जायेगी सीटी स्कैन
अयोध्या। रामनगीरी अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं पर कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो। न केवल अयोध्या जनपद बल्कि पूरे प्रदेश के 75 जिलो में स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। आगे और बेहतर बनाने का प्रयास हो रहा है। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि डॉक्टरों की कमी सिर्फ अयोध्या में ही नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में है। जो चिकित्सक अवकाश प्राप्त है उन्हें फिर से सेवा में लाने का अभियान सरकार ने चलाया है।
आने वाले समय में ये सभी समस्याएं दूर होंगी।ना डॉक्टर की कमी होगी न नर्सिंग स्टाफ की और न ही पैरामेडिकल स्टाफ की। सरकारी अस्पतालों में बाहर से दवा लिखे जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बाहर से दवा लिखी जाने पर कार्रवाई होगी।ऐसी शिकायत अगर आएगी तो सरकार सख्त कदम उठाएगी और यह सभी जानते हैं कि हमारी सरकार की मंशा क्या है और मंशा के विरुद्ध कार्य करने पर कार्रवाई होगी.., केशव मौर्य ने कहा कि 2 महीने के अंदर अयोध्या जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लग जायेगी। मथुरा की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा घटना दुखद है। भारी भीड़ होने कारण ऐसी घटना हुई है।ऐसी घटना रोकने के लिए जो भी आवश्यक उपाय है वो किए जाएंगे।
अयोध्या मथुरा काशी समेत सभी तीर्थ स्थल पर भारी भीड़ आ रही है उसको लेकर जो भी आवश्यक कदम है वो उठाए जाएंगे। दरअसल डिप्टी सीएम केशव मौर्या आज अयोध्या के दौरे पर हैं। सबसे पहले उन्होंने अयोध्या धाम में पहुंचकर दर्शन पूजन किया और फिर वे पूरा ब्लॉक पहुंचे जहां पर सीएचसी का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान संतुष्ट दिखे।सीएचसी में मरीजों से मुलाकात भी की।मौके पर पहुंची आशा बहुओं से भी मुखातिब हुए। डिप्टी सीएम केशव मौर्या आज अयोध्या में रात्रि प्रवास करेंगे।