माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में चुनाव को लेकर तैयार की गयी रणनीति
अयोध्या। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय की अध्यक्षा मे फार्ब्स इण्टर कालेज में हुई जिसमें मुख्य अतिथि कें रूप में गोरखपुर -फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी उपस्थित हुये जिसमें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार साजिश करके शिक्षको को बदनाम कर उनकी उपलब्धियां छीनना चाहती है जिसे शिक्षक बरर्दाश्त नही करेगा । श्री त्रिपाठी ने कहा आज शिक्षकों को चेतने की आवश्यकता है क्योकि सरकार एक-एक करके शिक्षकों की सारी उपलब्धियां छीनना चाहती है वह इसीलिए एक के बाद साजिश कर शिक्षको को बदनाम कर रही है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि संगठन की बदोलत ही शिक्षको को जो सम्मान मिला है बह दूसरे प्रदेशों के शिक्षकों नही मिल पाया है जिसका श्रेय ओमप्रकाश शर्मा जी को जाता है। हमने कभी भी शिक्षकों की गरिमा को ठेस नही पहुचने दी जब कभी शिक्षको के सम्मान की बात आई तो आगे बढ़कर संर्घष करने का कार्य किया है । बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने कहा हमे पूरी ताकत से शिक्षक का चुनाव में अभी भी लगकर काम करना होगा क्योकि सरकार षडयंत्र कर शिक्षक चुनाव में भी अपने दल का ऐसा प्रत्याशी जिताना चाहती है जो शिक्षक है ही नही।
मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे जिले को तहसीलवार सेक्टर में बाटकर प्रभारी नियुक्त कर दिये गये है जिसमें सदर तहसील में आशोक तिवारी सत्यप्रकाश तिवारी संजीव चतुर्वेदी बह्रमानन्द पाण्डेय, धमेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, विनोद मिश्र, उदय भान,सिंह,राजेश पाण्डेय,धमेन्द्र मिश्र,अनूप कुमार पाण्डेय,राम कुमार शुक्ला,बीकापुर तहसील का अजीत राम,इन्द्रजीत यादव, कोषलेश शरण सिंह, मिल्कीपुर तहसील देव दत्त शुक्ला घनश्याम दूबे सुशील शुक्ला कृष्ण कुमार तिवारी, डा0 शिव कुमार मिश्रा, ओम नारायन राय, संस्कृत विघालयों का प्रभारी नागेन्द्र मिश्र, बह्रमचारी, जय गुरू देव शुक्ला रूदौली तहसील प्रभारी अनिल खरे राजेन्द्र तिवारी, गोविन्द्र माधव, इन्द्र कुमार दास, विजय शुक्ला, सोहावल तहसील का प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, भृगनाथ शुक्ला, प्रदीप वर्मा, मो. गुलाम रब्बानी, पवन यादव रहेगे ।