लॉकाडाउन के बावजूद बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण, उत्पन्न हो रहा आर्थिक संकट
अयोध्या। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) ने देश में कोरोना महामारी व आर्थिक संकट को लेकर केंद्र सरकार से सभी राज्यों की सरकारों व सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर राष्ट्रीय साझा रणनीति बनाने की मांग की है। पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण देश मे एक माह के लाकडाउन के बावजूद में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में मजदूर गरीब किसान एवं अल्प आय वर्ग के लोगों के सामने आर्थिक संकट तथा भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर छात्र और कर्मचारी देश के विभिन्न भागों में अपने-अपने घरों को जाने के लिए साधन के अभाव में भटक रहे हैं। अधिकांश लोगों के जीवन और जीविका दोनों खतरे में पड़ गए हैं वहीं दूसरी तरफ दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें तथा विरोधी दल राष्ट्रीय आपदा के समय भी संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ तथा सांप्रदायिक घृणा द्वेष की भावना से आरोप-प्रत्यारोप लगाकर देश और समाज मैं विभाजन कारी राजनीत करके अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं दूसरी तरफ प्रशासन लाक डाउन के नियमों का पालन मनमाने ढंग से कराने का प्रयास कर रही है जिससे कि जरूरतमंद गरीबतथा वृद्धि और बीमार प्रशासन के उत्पीड़न के शिकार भी हो रहे हैं जिससे कि जनता में प्रशासन के खिलाफ असंतोष उभर रहा है समाजवादी जनता पार्टी का मानना है की राष्ट्रीय आपदा और आर्थिक संकट संकट की घड़ी में केंद्र सरकार को सभी दलों तथा राज्य सरकारों के साथ मिलजुल कर एक साधारण ने तैयार करने की आवश्यकता है जिससे कि जनता को विश्वास में लेकर वर्तमान महामारी और आर्थिक संकट का मुकाबला किया जा सके ऐसे समय अपने अपने राजनैतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देशहित में एकजुट होकर यदि सरकार ने स्थित का सामना नहीं किया तो आने वाले दिनों में देश और गंभीर संकट से गिर सकता है।