-समाजवादी पार्टी 25 को गांधी पार्क में करेगी धरना प्रदर्शन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी 25 अगस्त को शहर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करेगी। शाने अवध सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने सूखे की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए ताकि सूखे की स्थिति व किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हो सके।
अवधेश प्रसाद ने बताया कि 25 अगस्त को गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करने के बाद राज्यपाल को संबोधित जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग व मुख्यमंत्री से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की जाएगी।अवधेश प्रसाद ने बताया कि अयोध्या जनपद में केवल 30 प्रतिशत किसानों ने ही धान की रोपाई कर पाई है और जो रोपाई हुई भी है वह फसल पानी के अभाव में सूख रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी नलकूप खराब पड़े हैं जले हुए बिजली के ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा रहे हैं जिसको लेकर किसानों की स्थिति बदहाल हो गई है। वहीं जनपद में धारा 144 लागू है जिसपर सपा ने धरना प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है।