आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
अयोध्या। अमेठी में पुलिस कस्टडी में सत्यप्रकाश शुक्ला की मौत पर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से सत्यप्रकाश की थाने में मौत हुई है, जिसपर सरकार पर्दा डालना चाहती है। उन्होंने कहा कि लूट के मामले में आरोपितों को पकड़ने में विफल हो चुकी पुलिस ने थर्ड डिग्री का प्रयोग किया था, जिससे सत्यप्रकाश की मौत हुई है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मांग किया कि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश करे । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व पीड़ित परिवार से मिला है । और इस घटना को लेकर जिला इकाई से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा सुविधा दिए जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आज सभाजीत सिंह ने कहा कि महिलाओं को सुविधा देने को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली राजनीतिक पार्टियों , केंद्र और राज्यों की सरकारों में किसी ने अगर सच साबित किया है तो है दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है ।जहां महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा सुविधा और सुरक्षा को लेकर मार्शल तैनात किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिल्ली की महिलाओं के साथ-साथ उन सभी महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा जो दिल्ली में जाने पर बस की यात्रा करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि देश के हर कोने की महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगी जो दिल्ली जाने पर बस से यात्रा करेंगी । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की बसें गौतम बुध नगर गाजियाबाद हापुड़ जैसे उत्तर प्रदेश के जिलों में भी जाती हैं उन सारे जिलों की महिलाओं को भी फ्री सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने दिल्ली सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया और उत्तर प्रदेश सरकार से महिलाओं को यात्रा सुविधा फ्री में किये जाने की मांग की । श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा सुविधा 200 यूनिट तक बिजली फ्री, पानी फ्री, किसानों को फसल नुकसान पर देश में सबसे ज्यादा मुआवजा देने सैनिकों की शहादत पर एक करोड़ की सम्मान राशि देने जैसे फैसले दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक काम है।