कहा-सिरीज हिंदू धर्म व संस्कृति को आघात पहुंचाने की कोशिश
अयोध्या। करणी सेना की प्रदेश संगठन महामंत्री श्वेता राज सिंह ने प्रेस वार्ता में तांडव वेब सिरीज़ का विरोध करते हुए कहा की इस वेब सिरीज़ के माध्यम से हिंदू धर्म और उनकी संस्कृति को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई है। हिंदू धर्म के देवी -देवता का मजाक बनाते हुये उनका गलत रूप धारण करके अमर्यादित तरीके के शब्दों का प्रयोग करते हुये दिखाया गया है। पूरी सिरीज़ में कई बार गंदे शब्द और गाली गलौज का प्रयोग किया गया है। इस सिरीज़ में जातिवाद को बढाने वाले प्रसंग भी है। देश के प्रधानमंत्री जैसे व्यक्तित्व को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह एक तरह से हमारे देश के संविधान का अपमान है। लोगों को छोटी बड़ी जातियों में बांटकर कर दिखाया गया है। इस सिरीज़ के माध्यम से शासकीय व्यवस्था को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है, समाज में अश्लीलता व महिलाओं के अपमान को बढावा मिलता है। भारतीय सेंसर बोर्ड अब इन वेब सिरीज़ पर जल्द से जल्द नियमावली निर्देशित करे। वा शासन प्रशासन से मांग करी है कि भारत सरकार जल्द से जल्द ऐमेज़ॉन प्राइम के द्वारा रिलीज ’तांडव’ वेब सिरीज़ को बैन करे।