-सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों पर लगाया गया बूस्टर डोज कैम्प
अयोध्या। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर कोविड बूस्टर डोज कैम्प का उद्घाटन किया। पूरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सांसद लल्लू सिंह ने कोविड बूस्टर डोज कैम्प का उद्घाटन किया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार एक बेहतर विजन के साथ विकास के प्लान को धरातल पर उतार रही है। डबल इंजन की सरकार आम आदमी की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत खरी उतरी है। भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस की नीति के तहत काम किया गया। जिससे विकास की परियोजनाओं में गुणवक्तापूर्ण कार्य हुए तथा सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंची।
श्रीराम चिकित्सालय में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बूस्टर डोज कैम्प के उद्घाटन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व आज पथ प्रदर्शक की भूमिका में है। चाहे अपराध के विरुद्ध कारवाई हो या कोविड काल में जनता को मिलने वाले सुविधाए, यूपी सरकार की तारीफ आज वैश्विक स्तर पर हो रही है। डाभासेमर में कोविड बूस्टर डोज कैम्प के उद्घाटन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि अयोध्या का विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। इसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित भी उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय में पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह व महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कोविड बूस्टर डोज कैम्प का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर में कोविड बूस्टर डोज कैम्प के उद्घाटन के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को विश्व मानकों के अनुरुप सुविधाएं देने के लिए धरातल पर काम काफी तेजी से चल रहा है। अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट की सौगात अयोध्या को मिल रही है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा जिला मंत्री इंद्रसेन सिंह विजय बहादुर तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह मंडल महामंत्री पंकज श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भरत जी श्रीवास्तव पवन चौरसिया मंडल मंत्री युवा मोर्चा पंकज मिश्रा बबलू तिवारी शिवकुमार शिव बहादुर सिंह मोनू पांडे, सभी कैम्पों में चिकित्साधिकारी व अन्य मेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहे।