अयोध्या। भाकपा राज्य कौसिल के सदस्य अशोक तिवारी, वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय, भाकपा माले के जिला प्रभारी अतीक अहमद ने जारी संयुक्त बयान में कहा है कि एन आर सी, सी ए ए के खिलाफ आन्दोलनकारियों का उत्पीड़न कर रही है सरकार। इन नेताओं ने कहा कि शांति पूर्ण आन्दोलन को बदनाम करने की साजिश भी की जा रहीं हैं। वामपंथी दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि जनपद में आन्दोलन को कमजोर करने के लिए जबरदस्ती मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं,। इन नेताओं ने कहा कि संबिधान की मूल भावना को आहत करने वाली सरकार लोगों को गुमराह करने के लिए अनेकों तरह के गलत प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के सोशल मीडिया के लोग इतिहास और संबिधान की झूठी व्याख्या प्रचारित कर रहे हैं। इन नेताओं ने प्रशासन से इस मामले में दर्ज सभी मुकदमे वापस करने, शांति पूर्ण आन्दोलन में व्यवधान न डालने और लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल रखने की मांग किया है। नेताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र को स्थगित करके देश के लोगों पर मनमाना फैसला मनवाना चाहतीं है। देश अलोकतांत्रिक सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगी।
सीएए के खिलाफ आन्दोलनकारियों का सरकार कर रही उत्पीड़न : सूर्यकांत
21
previous post