पूर्वांचल विकास निगम की बैठक में समस्याओं पर किया विमर्श
अयोध्या। पूर्वांचल विकास निगम के सदस्य व हिन्दु युवा वाहिनी गोरखपुर जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक के उपरान्त बताया कि यूपी सरकार ने पूर्वांचल के सम्पूर्ण विकास के लिए पूर्वांचल विकास निगम का गठन किया है। विगत दिनों आजमगढ़ की बैठक में इसके लिए समितियां बनायी गयी थी। जिसमें पशुपालन विभाग की बैठक अयोध्या में हुई। 25 नवम्बर को पूर्वांचल विकास निगम की बैठक में यहां से प्राप्त तथ्यों को रखा जायेगा।
उन्होनें बताया कि बैठक में पशुपालन विभाग को बेहतर बनाने की सम्भावनाओं में गहन चर्चा की गयी। जिसमें पशु नस्ल सुधार, उत्तम नस्ल के पशुओं का चिन्हीकरण, पशु बजार का निर्माण, बकरी व भेड़ पालन को बढ़ाने, ज्यादा दूध देने वाले पशुओं का चिन्हीकरण, उत्तम पशु पोषण प्रबन्धन पर चर्चा की गयी।
उन्होने बताया कि सरकार ने पशुओं के संरक्षण हेतु कई कदम उठाये है। किसी सरकार ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गोसंरक्षण केन्द्रों की स्थापना की है। यहां गोवंशों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने कड़े निर्देश भी जारी किये है। इससे पहले पूर्वांचल विकास निगम के सदस्य विजय शंकर यादव का हिन्दू युवा वाहिनी अयोध्या के पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिला प्रभारी पवन मिश्रा, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला महामंत्री ललित सिंह, आईटी सेल सम्भाग प्रभारी शिवम मिढ्ठा, महानगर अध्यक्ष शम्भूनाथ जायसवाल, महानगर महामंत्री कुलभूषण द्विवेदी, संतोष मिश्रा, अभय मिश्रा, अजीत मौर्या, मनीष तिवारी मौजूद रहे।