शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
अयोध्या। कोविड-19 संक्रमण काल में मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों कि पुरसाहार लेने वाला कोई नहीं है। विद्यालय मार्च महीने से ही पूर्ण रूप से बंद चल रहे हैं और विद्यालय भी फीस ना आने की बात कह कर शिक्षकों को वेतन रहे हैं। जिसके चलते वित्तविहीन शिक्षकों को कोई वेतन नहीं मिल पा रहा है महीनों से दुश्वारियां का दंश झेल रहे वित्तविहीन शिक्षकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। इस आपत्ति काल में वित्तविहीन शिक्षक अकेला पड़ गया विद्यालयों के जिम्मेदार चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं और अपने हाथ खड़े कर दिए हैं तो वहीं सरकार भी वित्तविहीन शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है प्रवासी मजदूरों को राशन तथा आर्थिक सहयोग उपलब्ध करा रही है किंतु शिक्षा बांटने वाले गुरुओं का तिरस्कार कर रहे हैं। वित्तविहीन शिक्षकों की इस भीषण विपरीत परिस्थिति में उन्हें सहारा दिलाने के लिए तथा उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सपा एमएलसी प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और शिक्षकों को 25000 की आर्थिक मदद की मांग की है।सपा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव कहते हैं कि मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों जो विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवा देकर शिक्षा व्यवस्था का 80% भार अपने पीठ पर ढ़ो रहें हैं, कोविड-19 संक्रमण के कारण मार्च माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि वित्तविहीन शिक्षकों को उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए कोरोनाकाल में ₹25000 की आर्थिक मदद प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि इस गंभीर विषय पर माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय को दो बार पत्र भेजकर वित्तविहीन शिक्षकों के आर्थिक मदद के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है किंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई मदद वित्तविहीन शिक्षकों को नहीं मिल सकी है जिसके चलते पूरे प्रदेश में साढ़े तीन लाख वित्तविहीन शिक्षकों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। वित्तविहीन शिक्षकों के दर्द को महामहिम राज्यपाल महोदय को पुनः ज्ञापन देकर वित्तविहीन शिक्षकों को पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, महासचिव डॉ घनश्याम यादव, डॉक्टर अनीश प्रताप सिंह, छोटे लाल यादव, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष डीएन यादव, महासचिव चंद्रभान यादव, पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी राम लखन यादव ,अंगद यादव, वीरेंद्र चौरसिया, जमुना प्रसाद यादव ,रामकृपाल चौहान, अंबुज निधि ,डॉ वेद प्रकाश यादव, राजदेव यादव, राजकुमार यादव, राघव राम यादव, अंशुमान सिंह यादव आदि मौजूद रहे।