युवाओं को गुमराह कर मुख्यधारा से ध्यान भटका रही सरकार : धीरज द्विवेदी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

संविधान पर बढ़ते हमले व युवाओं की भूमिका विषय पर हुआ सेमिनार

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा अगस्त क्रांति के अवसर पर 9 अगस्त से 16 सितम्बर तक ‘संविधान बचाओ,देश बचाओ और रोजगार दो! नारे के साथ जनअभियान व आंदोलन अभियान के तहत तारुन ब्लाक के किसान इंटर कालेज में संविधान पर बढ़ते हमले व युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन कामरेड अशोक यादव की अध्यक्षता व जनौस नेता अरबिंद कुमार के संचालन में संम्पन हुआ और कामरेड राजवली यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सेमिनार के मुख्यवक्ता जनौस प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को हम अपनी आजादी की 73वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे है और आजादी की लड़ाई का मकसद था कि देश को एक समता मूलक समाज की स्थापना हो। समाज मे व्याप्त लैंगिक,जाति व धर्म का भेद भाव खत्म हो लेकिन आजादी की लड़ाई के क्रांतिकारियों, महापुरुषों के सपने व सविंधान की उद्देशिका के उलट देश की बड़ी आज भो आबादी शिक्षा, रोजगार,स्वास्थ्य जैसी मूल भूत सुबिधाओं से बंचित है और सविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सविंधान को जलाया जा रहा है और सरकार चुपचाप देख रही है।
जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि आज युवाओं को सरकार गुमराह करके मुख्यधारा से उनका ध्यान भटका कर कावड़िया बना रही है,युवाओं को अपने रोजगार के प्रति जागरूक होकर बेरोजगारी, अशिक्षा,भ्रष्टाचार, नफरत,हिंसा व महिला उत्पीड़न के खिलाफ सरकार के युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ इस तरह से सड़कों पर उतरना होगा और सरकार को विवश करना होगा कि सरकार युवाओं के रोजगार देने के प्रति जागरूक हो। आज युवाओं के सामने बड़ी चुनौतियां है और हमें इस चुनौतियों को स्वीकार करते हुए व्यापक युवाओं का आंदोलन खड़ा करना होगा। जनवादी ई रिक्शा यूनियन के जिला सयोंजक कामरेड इकवाल खन्ना ने कहा कि सविंधान पर हमला करने वाली शक्तियों से देश के युवाओं को डट कर मुकाबला करना होगा और नफरत हिंसा के खिलाफ समाज मे बेहतर बातावरण बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।देश के क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही अपनो के लिए गर्दन कटाई। सेमिनार को मुख्यरूप से माकपा नेता कामरेड मायाराम वर्मा,जिला सचिव माताबदल,किसान सभा के जिला मंत्री,कामरेड बाबू राम यादव,जनौस जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी,जनौस नेता संदीप यादव,नीरज सिंह,सभाजीत,कृष्ण कुमार मौर्या ने सम्बोधित किया। सेमिनार में सैकड़ो साथी मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya