-लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ लुआक्टा के बने उपाध्यक्ष
गोसाईगंज। अयोध्या जनपद के गोसाईगंज कस्बे के तेलियागढ़ निवासी और आरएमपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीतापुर में राजनीति विज्ञान विभाग में एसिस्टेंट प्रोफेसर देवव्रत सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ लुआक्टा के उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव जीतकर गोसाईगंज सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। डॉक्टर देवव्रत सिंह रामबली नेशनल महाविद्यालय से स्नातक एवं बीएचयू से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
छात्र जीवन से ही छात्रों की समस्याओं को लेकर बेहद मुखर और संघर्षशील प्रवृत्ति के रहे हैं। दूरभाष से हुई वार्ता के क्रम में देवव्रत सिंह ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ लखनऊ समेत चार जिलों सीतापुर, रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर, खीरी में लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों के प्राध्यापकों का संगठन है। जो शिक्षक समस्याओं को लेकर बेहद मुखर रहता है। लुआक्टा उपाध्यक्ष डॉक्टर देवव्रत सिंह ने कहाकि यह चुनाव उनके मुद्दों और संघर्षों के प्रति लोगों का समर्थन है। उन्होंने अपने प्राथमिक मुद्दों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाना, असिस्टेंट प्रोफेसर का सीधे पीएचडी में प्रवेश करवाना एवं कोर्स वर्क की अनिवार्यता समाप्त करवाना तथा प्रोफेसर के रिटायरमेंट उम्र को 62 से 65 वर्ष करवाना बताया है।
देवव्रत सिंह ने कहाकि यह मुद्दा केवल लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों का नहीं है अपितु यह उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों से संबंधित समस्याएं हैं, जिनका निराकरण लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ लुआकटा की अगुआई में संभव होगा।बताते चले कि डॉक्टर देवब्रत सिंह सबसे कम उम्र के सहायक प्राध्यापक है,जो इस कार्यकारिणी में स्थान बना पाए है।