गोसाईगंज। स्कूलों की निगरानी के बाद अब पुलिस ने बैंकों पर निगरानी का अभियान शुरू किया है। सोमवार को एसएसपी के निर्देश पर शहर और देहात के बैंकों में पुलिस ने चेकिंग की और यहां आने-जाने वाले ग्राहकों से पूछताछ की। साथ ही बैंक अफसरों को कड़े निर्देश दिए।
एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा निर्देश पर गोसाईगंज उप निरीक्षक जेएन त्रिपाठी कांस्टेबल मनोज पांडे धर्मेंद्र तोड़ीवान ताहिर खान के साथ बैंकों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया वही बैंक में आने वाले ग्राहकों से जानकारी करते हुए बैंक के आस-पास खड़े लोगों से भी पूछताछ की गई। साथ ही बैंक में आने वाले ग्राहकों को अजनबियों से सावधान रहने और बड़ी रकम के लेनदेन पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध रखने को कहा गया।
सीसीटीवी कैमरों और बैंक के सुरक्षाकर्मियों को अपने हथियार के साथ मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। किसी संदिग्ध को देखते ही बैंक का मुख्य दरवाजा बंद करके पुलिस को सूचना देने को कहा गया। पुलिस के इस अभियान से हालांकि पहले तो लोगों में खलबली मच गई। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बैंकों पर पुलिस की विशेष नजर है। वहीं दूसरी तरफ 16 अगस्त को कटरा स्थित सेंट्रल बैंक एटीएम की घटना को पुलिस गलत बताते हुए बताइए उसका पैसा गोसाईगंज नहीं अयोध्या से निकाला गया है वह भी 15 दिन में घ्45000 निकाला गया है जो उसके किसी खास रिश्तेदार के हाथ होने की संभावना जताया जब वह गोसाईगंज सेंट्रल बैंक पहुंचा तो एटीएम लगाया एटीएम में मात्र 120 रूपया था पुलिस ने इस घटना को सरासर गलत बताया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj गोसाईगंज पुलिस बैंको की निगहबानी
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …