गोसाईगंज। कस्बे में अतक्रिमण के खिलाफ पुलिस ने गोसाईगंज नगर में शाम अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान 35 दुकानों का धारा 290 के तहत चालान भी किया गया। कस्बे में जाम से हो रही परेशानी को लेकर पुलिस ने बैठक कर दुकानदारों से अतक्रिमण खुद हटाने की अपील की थी। अतिक्रमण खुद नहीं हटाये जाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
उपनिरीक्षक अश्वनी सिंह विजय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण अभियान चलाकर दुकानदारों को चेतावनी देते हुये कहा कि दोबारा सड़क और पटरी पर अतिक्रमण न करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस बारे में थाना अध्यक्ष आरके राणा ने बताया कि सड़क तक दुकान लगाने के कारण नगर में भीषण जाम लग जाती है इस वजह से यह अभियान चलाया जा रहा है और उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी निवेदन किया है कि आप सब नाली के उस पार ही अपनी दुकान को लगाएं।
6