अयोध्या। विधायक निधि योजना के अन्र्तगत निर्मित मया भीखी 200 मीटर सीसी रोड का लोकापर्ण गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने की। सड़क की लागत 40 लाख आयी है। सड़क के साथ नाली का भी निमार्ण हुआ है।
विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि बेहतर सड़के किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है। गांवों को मुख्य मार्गो से बेहतर सड़कों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिससे आवागमन और अधिक बेहतर तरीके से हो सके। सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर अमर बहादुर सिंह गुड्डू, सहित भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
गोसाईगंज विधायक ने किया चार किलोमीटर सीसी रोड का शिलान्यास
10