भजन संध्या में बही राम भक्ति की रस धारा
अयोध्या।महात्मा भरत जी की पावन तपोभूमि नंदीग्राम में साप्ताहिक दिव्य चरण पादुका आरती कार्यक्रम में पहुंचे गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने महात्मा भरत की चरण पादुका की विधि विधान से आरती उतारी सैकड़ों की भीड़ में चरण पादुका आरती गाई आरती उपरांत भरतकुंड महोत्सव समिति के सचिव अंजनी कुमार पांडे सहित सभी सदस्यों पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन हुआ हार्दिक भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायक शिवम मिश्रा ने किया इसके बाद समृद्धि पाठक , रीता शर्मा ने अपने गीतों से समा बांध दिया । भजन संध्या होली की माध्यम से कार्यक्रम को रंगारंग कर दिया। दी पिक्चर ऑफ उमा भारती महोत्सव को संबोधित करते हुए गोसाईगंज विधायक प्रताप तिवारी ने कहा कि जिस तरह विश्व के मानस पटल पर अयोध्या का नाम है और जिस तरह अयोध्या का विकास हो रहा है उसी तरह महात्मा भारत की धरती नंदीग्राम भरतकुंड का भी होगा ऐसा हम सभी लोगों का प्रयास है उन्होंने कहा कि हम सभी आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन सुभाष पांडे ने किया। इस अवसर पर सतीश पांडे रमाकांत पांडे शत्रुघ्न मोदनवाल रमाकांत द्विवेदी राकेश मिश्रा संतोष तिवारी शानू राजकुमार राजकुमार शैलेंद्र मिश्रा शिवम मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।