दो-दो मुकदमों में सात समर्थकों का चालान
अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच टकराव,फायरिंग, बवाल और तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने तीन मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एक मुकदमा पत्रकार ने लूट और हमले का दर्ज कराया है।
घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने सपा प्रत्याशी को उनके आवास से हिरासत में ले लिया और विपक्षी विकास सिंह को भी थाने ले आयी। प्रकरण सियासत से जुड़ा होने के चलते दोनों को मुख्यालय भेज दिया। पुलिस लाइन में घण्टो चली मशक्कत के बाद दोनों का शांति भंग में चालान किया गया। उपजिलाधिकारी के अदालत में दोनों की जमानत मंजूर कर रिहा कर दिया।
एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान किया था। वही महाराजगंज थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि विकास सिंह समर्थक ताहिर पुर बरौली निवासी विष्णु दुबे तथा गोशाईगंज थाने के टण्डौली निवासी विक्रांत सिंह व वंदनपुर निवासी विवेक तिवारी को अलनाभारी रेलवे स्टेशन से तथा अभय सिंह समर्थक गोशाईंगंज के भिटौरा निवासी सुनील वर्मा, गौहनिया निवासी राजकुमार सिंह, कैण्ट थाने के गद्दौपुर निवासी विकास यादव, व अयोध्या कोतवाली के कूढ़ाकेशवपुर के दीपक यादव को देवगढ़ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी समर्थकों का पुलिस थाने में विवाद और पथराव के साथ इनके खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमें मे चालान किया गया है। क्षेत्र में सतर्कता बढ़ायी गयी है।