Breaking News

गोसाईगंज विधानसभा विकास कार्यो में सबसे आगे : खब्बू तिवारी

-गोसाईगंज विधायक ने पेश किया साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड

गोसाईगंज।  विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू ने कस्बे के शगुन मैरिज हाल में योगी शासन के साढ़े चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस कांफ्रेंस कर साढ़े चार साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।विधायक श्री तिवारी का दावा है कि गोसाईगंज विधानसभा विकास के मामले में जिले में सबसे आगे है। उन्होंने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए आजादी के बाद 2017 तक और उसके बाद की हुए विकास कार्यो का तुलनात्मक समीक्षा करने की विपक्षियो को चुनौती भी दी।

विधायक ने कहाकि गोसाईगंज विधानसभा के विभिन्न विकास खंडो में 365 सडक 1229 करोड़ की लागत से बन चुकी है।लो0नि0विभाग द्वारा281 सडक स्वीकृति हो चुकी है,जल्द ही धनअवमुक्त हो जाएगा। मया बाजार व गोसाईगंज कस्बे में बाइपास स्वीकृति हो गयी है।इसका टेंडर हो चूका है और100करोड़ रूपये अवमुक्त भी हो गया है।शीघ्र ही इस पर कार्य भी शुरू हो जाएगा। पौराणिक 84कोसी परिक्रमा मार्ग जिसमें शेरवा घाट पर पुल व पूरे विधानसभा में पड़ने वाले बाजारों में बाइपास का निर्माण,विधायक निधि से लगभग चार करोड़ की लागत से 58 सडक, 2 करोड़40लाख की लागत से 500 नल, विकास खंड मया बाजार के हाथीराम बाबा के स्थान पर 49 करोड़ 50 लाख व श्रृंगी ऋषि आश्रम पर 42 लाख से जीर्णोद्धार और कई पौराणिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव प्रस्तावित है,

400करोड़ की लागत से1545पुरवा/मजरा में विद्युतीकरण हुआ,विधानसभा गोसाईगंज में 7 विद्युत उपकेन्द्र खुले और 8 प्रस्तावित है,कोरोना काल में विधायक निधि से20लाख रूपये मेडिकल उपकरणों के लिए और दूसरे कोरोना काल में आक्सीजन जनरेटर की स्थापना के लिए10लाख,कोरोना काल में 20हजार अन्नपूर्णा पैकेट गरीबो में बंटवाया और व्यक्तिगत स्रोतों से सेनेताइजर व मास्क का वितरण,गम्भीर रोगों से जूझ रहे2535 लोगो कों लगभग 50करोड़ की चिकित्सीय सहायता,हैदरगंज के रमवाकला व तारून के भवानीपुर में नई सीएचसी,गोसाईगंज में ट्रामा सेंटर और तारुन में प्रशव केंद्र जल्द ही शुरू,18नई ट्यूबबेल सिंचाई के लिए,विधानसभा के विभिन्न स्थलों पर देश के महापुरुषों के नाम पर स्मृति द्वार का निर्माण,लो0नि0विभाग द्वारा तारुन में 60लाख की लागत से डाकबंगले का निर्माण हो रहा है और मया में 5करोड़ की लागत से डाकबंगले का निर्माण होना है, 51 विद्यालयों को विधायक निधि से अनुदान दिया,67382लोगो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,11022 लोगो को प्रधानमन्त्री आवास,171मुख्यमंत्री आवास,814जोड़ो का सामूहिक विवाह,गन्ना क्रय केंडो पर घटतौली समाप्त और पूरे विधानसभा को 18घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई गयी है।

हमारा आगामी लक्ष्य है कि गोसाईगंज कस्बे के व्यापरियो को सुरक्षा प्रदान करने व अपराध व अपराधियो से मुक्ति दिलाने के लिए प्रमुख चौराहों को कैमरे से लैश करना,तारुन ब्लाक में एक गन्ना मिल, एक इंजीनियरिंग कालेज,एक पालीटेक्निक कालेज जो शासन में लम्बित है इसको तत्काल कराया जाएगा।विधायक ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है।सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नही किया गया है। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह,दिनेश शर्मा,सियाराम वर्मा,पंकज सिंह मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा,अमर बहादुर सिंह,प्रदीप जायसवाल, संजय पराग सहित तमाम भाजपा के लोग मौजूद रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. राधाकृष्णन

About Next Khabar Team

Check Also

स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

गोसाईंगंज। थाना महराजगंज इलाके में निर्माणाधीन बाईपास पर तीव्र रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.