-राज्यसभा सांसद से मिलकर व्यापारी ने कराया अवगत
अयोध्या। अमृतसर पंजाब के रहने वाले सोने के व्यापारी सुखविंदर सिंह ने अयोध्या सर्किट हाउस पहुंचे राज्यसभा सांसद कैलाश नाथ सोनी व शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के अपना दल यस के से मुलाकात कर सोने के सामान चोरी होने के बारे में उन्हें कराया अवगत और पुलिस द्वारा आरोपी से हुए माल बरामद में जताई आपत्ति कहा शेष बचे हुए सोने के सामान को बरामद करवाकर हमें कराया जाए सुपुर्द वही राज्यसभा सांसद व विधायक ने आश्वासन देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मामले को अवगत कराने व जल्दी सामान वापस कराने का आश्वासन दिया है घटना एक महीना पहले अगस्त की है।
पीड़ित सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह अयोध्या व्यापार के सिलसिले में 2/3 की अगस्त रात 1ः30 बजे अयोध्या शहर के चौक स्थित प्रभात टॉकीज के गली में वैशाली होटल मे सोने की कील व नथ जिसका वजन लगभग ढाई किलो था अयोध्या शहर के सर्राफा व्यापारियों को बेचने के लिए लाए थे और रात में होटल में रुक गए थे उनके ठीक बगल रूम मे मौजूद दो युवकों ने उनका सोने सामान रखें बैग को गायब कर दिया जब वह सुबह सोकर उठे तो उनका बैग गायब था इसकी सूचना उन्होंने होटल मालिक को दी होटल मालिक ने बैग को ढूंढने की कोशिश की लेकिन बैग नहीं मिला तब व्यापारी ने इसकी सूचना चौकी चौक प्रभारी से मिलकर की पूरी घटना को सुनने के बाद मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी चौक ने वैशाली होटल में पहुंच कर छानबीन की और क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तब कैमरे में दोनों युवकों को बैग ले जाते हुए देखा गया खास बात यह थी कि जहां के सोना व्यापारी सुखविंदर आए थे हैं
वहीं के दोनों युवक भी रहने वाले थे और वह भी व्यापार के सिलसिले में अयोध्या आए थे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के अलावा एक और भी युवक को हिरासत में लेकर उनके पास से 758 ग्राम सोने की कील व नथ के अलावा 1 लाख 44 हजार 400 रूपये नगद बरामद किया था वही पकड़े गए युवकों ने अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस को बाकी चोरी का सामान कहां है इसके बारे में भी अवगत कराया था पुलिस ने तीनों को जेल तो भेज दिया लेकिन सुखविंदर सिंह का बाकी सोने का सामान अभी उन्हें नहीं मिला है जिससे वाह बहुत परेशान है उनका कहना है कि पूरे सामान की कीमत लगभग 95 लाख रुपये है बाकी सामान भी मुझे मिलना चाहिए और जो इस घटना में लिप्त हैं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें भी जेल भेजा जाए,
इस मौके उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष रामजी सोनी कैप्टन बिंदेश्वरी प्रसाद सोनी सागर सोनी एडवोकेट डिंपल सोनी एडवोकेट अंजनी कुमार सोनी प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सोनी रामविलास सोनी विजय सोनी विनोद सोनी ने आए हुए राज्यसभा सांसद व विधायक का स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर स्वागत किया।