सुलतानपुर। गोमती मित्र मंडल की दियरा घाट शाखा से संबंधित पारस पट्टी ग्राम सभा के धधुआ पुरवा में होली के दिन गोमती मित्रों ने वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान के नेतृत्व में रंग खेलने से इतर एक सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया,धधुआ पुरवा के ग्रामीणों ने न केवल सामूहिक श्रमदान करके स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया बल्कि पौधारोपण करके आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया। प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम शीघ्र ही मां गोमती के तट पर स्थित समस्त घाटों पर आयोजित किये जाएंगे जिसकी शुरुआत होली से कर दी गई है। कार्यक्रम में सालिक राम वर्मा,राम बचन,राम प्रकाश आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
Tags sultanpur गोमती मित्र मंडल गोमती मित्रों पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Check Also
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 से 16 नवंबर तक सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान
-तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी सुलतानपुर।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सुल्तानपुर पहुंच गए हैं।सीएम के …