अयोध्या। गोली बड़ा पाव रेस्टोरेंट रिकाबगंज, निकट मुकुट कांप्लेक्स का उद्घाटन अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया। रेस्टोरेंट के प्रबंधक सुमित राय ,मन्नू विक्रम सिंह ने बताया की गोली बडापाव रेस्टोरेंट में ग्राहकों की सेहत का विशेष ध्यान रखते हुए जो भी खाद्य पदार्थ बनते हैं वह स्वच्छ और शुद्ध रूप से बनाए जाते हैं हमारे यहां हर प्रकार के बड़ा पाव, रोल, फ्रेंच फ्राइज और विभिन्न प्रकार के ड्रिंक्स उचित मूल्य पर उपलब्ध है और बताया हमारे यहां बडापाव में पनीर सुप्रीम हरा भरा मक्खी पालक महाराजा मसाला क्रिस्पी क्लासिक और रोल्स में पनीर हरा भरा मक्खी पालक क्रंची गोली प्राइस चीज कार्स साबूदाना बड़ा आदि वैरायटी उपलब्ध है। उद्घाटन के अवसर पर आनंद सिंह विकास कार्तिकेय प्रतीक पांडे चीनू विक्रम सिंह सुमित राय आदि लोग मौजूद थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad गोली बडा पाव रेस्टोरेंट
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …