सरकारी बैंक द्वारा जनता की सुविधा हेतु स्वर्ण ऋण के वितरण हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा कि अनूठी पहल

अयोध्या। बैंक ऑफ बड़ौदा की नाका मुजफ्फरा में गोल्ड लोन शॉपी का शुभारंभ किया गया । बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख निहार रंजन प्रधान के नेतृत्व में स्थापित गोल्ड लोन शॉपी का उद्घाटन अयोध्या नगर आयुक्त डॉक्टर नीरज शुक्लाद्वारा किया गया । बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख निहार रंजन प्रधान ने बताया कि सरकारी बैंक द्वारा जनता की सुविधा हेतु स्वर्ण ऋण के वितरण हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा कि यह एक अनूठी पहल है जिस से आम जनमानस लाभान्वित होंगे l फैजाबाद क्षेत्र में यह एक मात्र ऐसा केंद्र है जहां आम जनमानस को सस्ते दर पर स्वर्ण lone 15 मिनट में उपलब्ध कराया जाएगा । यहां पर अत्याधुनिक मशीन के प्रयोग से स्वर्ण की शुद्धता की जांच की जाएगी जिससे gold lone त्वरित गति से प्रदान किया जा सके । अन्य कंपनियां जहां 24 से 28% वार्षिक ब्याज दर पर स्वर्ण ऋण प्रदान करती है वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा 8.50 से 9.50 प्रतिशत ब्याज की दर पर एवं आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराएगा । उपरोक्त कार्यक्रम में बैंक के उप क्षेत्रीय प्रमुख जीतेंद्र प्रकाश, नाका शाखा के शाखा प्रमुख गिरिराज प्रसाद मीना, विपुल श्रीवास्तव गोल्ड लोन प्रभारी, शिखा सिंह, प्रबंधक धीरज यादव, वरिष्ठ प्रबंधक अशोक विश्वकर्मा और बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी रहे ।