मिशन शक्ति के तहत पूरी की गयी गर्भवती महिला के गोद भराई की रस्म
अयोध्या। ईश्वर से संसार की सर्वोत्तम शक्ति नारियों को प्रदान किया है जैसे शक्ति चाहिए तो दुर्गा जी, विद्या चाहिए तो सरस्वती जी, और धन चाहिए तो लक्ष्मी जी की आराधना करनी पड़ती है इस परंपरा को कायम रखकर हमारे पूर्वजों ने नारियों को प्रथम स्थान दिया है। जैसे सीताराम राधेश्याम आदि हमें आज भी इसी परंपराओं को आगे रखकर देश और समाज को आगे बढ़ाना होगा क्योंकि महिलाएं देश की कर्णधार हैं उक्त उद्गार विकासखंड पूरा बाजार के प्रांगण में नारी सशक्तिकरण पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपने विभिन्न रूप मां, बेटी ,बहू, व बहन की सर्वोत्तम भूमिका निभाते हुए समाज को नई दिशा दिया है एवं कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से महिलाओं को आदर दिया जाता रहा है जो एक कहावत के रूप में आज भी चरितार्थ है कहा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है वही देवताओं का निवास होता है इसी धारणा को ध्यान में रखकर भाजपा की सरकार द्वारा देश और प्रदेश में नारी सशक्तिकरण को महत्व दिया जा रहा है जो फलीभूत भी हो रहा है। एस.डी.एम सदर ज्योती सिंह ने कहा की बेटियों को आगे करने में अभिभावकों की भूमिका भी अहम है उन्हें अपना पुराना विचार त्याग कर बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाना होगा द्य ताकि वे आगे चलकर अपने भव्य भविष्य के निर्माण के साथ-साथ देश और समाज के विकास में भी सहयोग कर सकें उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब नारियों को स्वयं आगे आना होगा और संकीर्ण विचारधारा को त्याग कर बहुओं को भी अपनी बेटियों जैसा महत्व देना होगा तभी समाज में महिलाओं में एकरूपता दिखेगी इसका पूरा दायित्व महिलाओं के विचार धारा पर निर्भर है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता एस.डी.एम सदर ने ज्योति सिंह ने गर्भवती महिला का गोद भराई की रस्म अदा करावाई वह नन्हे-मुन्ने बच्चों को अन्य खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार पूरा कराया एवं मुख्य अतिथि वेद गुप्ता ने दस लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र दिया। थानाध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय ने महिलाओं की सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि श्रीवास्तव, नन्द कुमार सिंह चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभजन गौड़, आलोक सिंह, रोहित, प्रदीप सिंह, दीपेंद्र सिंह, अजय सिंह बग्गे, बी.डी.ओ पूरा स्वाति रस्तोगी, अशोका द्विवेदी, स्मृता तिवारी, आशा गौड़, यमुनोत्री केसरवानी, अरविंद सिंह, राकेश मणि, रामगोपाल माझी, ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज सिंह, दीपक सिंह उर्फ गब्बर, आँगन बाड़ी कार्यकत्रियां, महिलाएं ,बालिकाए क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ नन्हें बच्चे व स्थानीय लोग मौजूद थे।