बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के बनकट गांव में लाठी-डंडे व ईट गुम्मा चलने की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचने पर कहानी कुछ और ही सामने आयी। यहां बकरी खेत में घुसने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे जिसमें सात लोगों को चोटे आयीं थी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी।
बनकट गांव निवासी राम सेवक यादव का खेत महावत शब्बीर पुत्र फैसला के घर के पास है महावत परिवार में बकरी होने से अक्सर राम सेवक के खेत जाकर चरती रहती है बार बार मना करने के बाद भी रोकथाम न होने से गुरुवार को दोहराया बाद गेहूं की बोई फसल खेत में जा घूसी जब यादव पक्ष एक बालिका ने खेत में घूसी बकरी का उलहना लेकर महावत परिवार के पास गयी तो कहा सुनी होने लगी ।ममला बढ़ते देख यादव और महावत दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज शुरू हो गया देखते देखते दोनों ओर लाठी-डंडे ईट गुम्मा से एक दूसरे पर हमलावर हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर सीओ पुलिस वीरेंद्र विक्रम, प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव अपने पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो लहुलुहान हुए घायलों को 112 पीआरवी की दो वाहनों से सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया।जहां महावत पक्ष के शब्बीर पुत्र फैसला, ,साफिया, पुत्री यूनुस,अफसना, पुत्री शब्बीर, सफ़ीना पुत्री यूनुस को गंभीर चोटें आई, यादव पक्ष के अनामिका पुत्री राम सेवक, अमरावती पत्नी राम सेवक, फूलचंद पुत्र राम जियावन भी खून से लथपथ सीएचसी पीआरवी वाहन से इलाज के लिए लाए गए। जहां चिकित्सक अजय कुमार सिंह ने साबिया, अफसना, सफ़ीना को गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए लगी है। कोतवाल इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है जैसे ही मिलेगी तो कानून कार्रवाई की जाएगी।
22