पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने गोंवशों की स्थिति पर की चर्चा
अयोध्या। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायन चौधरी के सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत हुआ। यहां भाजपा पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ उन्होने बैठक ली। बैठक में गोशालाओं में गोवंशो की स्थिति व संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुई।
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायन चौधरी ने कहा कि अधिकारियों को गोशालाओं में जाकर सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है। दावा के अभाव तथा ठंड से किसी भी पशु की मौत नहीं होनी चाहिए। यदि इस तरह के प्रकरण सामने आते है तो दोषी अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कारवाई होगी। भाजपा संगठन भी गोशालाओं का निरीक्षण करेगा। इसके लिए महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को निर्देशित किया गया है। पार्टी कार्यकर्ता गोशालाओं मे कमियों के विषय में जानकारी देंगे।
उन्होने बताया कि वर्तमान में यूपी में चार लाख गोवंश है। ठंड से किसी की भी मौत नहीं हुई। दुग्ध विकास को लेकर यूपी की क्वालिटी सर्वोत्तम है। इसे सवोत्तम बनाये रखने के लिए भी अधिकारियां को निर्देश जारी किये गये है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, शैलेन्दर कोरी, परमानंद मिश्रा, बालकृष्ण वैश्य, नंद कुमार सिंह, हरभजन गौड़, आलोक द्विवेदी, आशीष मिश्रा के साथ विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।