बोर्ड आफ गर्वनर्स की संयुक्त मीटिंग में शामिल हुए कुलपति
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान एवं मेंटर संस्थान, डॉ0 अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी बंगलुरू के बोर्ड आफ गर्वनर्स की संयुक्त मीटिंग की अध्यक्षता कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने किया। मेंटर संस्थान के सचिव डॉ0 महादेवा द्वारा परीक्षा संबंधित मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में सुझाव दिया।
डॉ0 अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी बंगलुरू के निदेशक सी नंजुदास्वामी ने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि मेरा संस्थान चालीस वर्ष पुराना है। आज के वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में प्लेसमेंट पर्सनालिटी डेवलेपमेंट एवं जाब ओरियंटेड कोर्सेज के अवसर संस्थान द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है। श्री स्वामी ने कुलपति प्रो मनोज दीक्षित के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी में सकारात्मक बदलाव के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे व्यवसायिक कोर्स एमबीबीएस, तकनीकी कोर्सेज में डिजिटल मूल्यांकन तथा परीक्षा के दौरान ऑनलाइन सीसीटीवी मानीटरिंग एवं 700 महावद्यिलयों के छात्र-छात्राओं को आनलाइन सर्टिफिकेट, मार्कशीट, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की सुविधा दो वर्षो से प्रदान की गई है। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि संस्थान में स्किल डेवलपमेंट, रिसर्च फैकल्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सीएसआईआर क्रेद्र जैसे प्रतिष्ठित कुल सोलह संस्थानों से एमओयू किया गया है। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कुलपति ने ग्लोबल भाषा को रोजगार माध्यम है लेकिन प्रतिभा और कौशल की भाषा का मोहताज नही है। चीन इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है वैश्विक बाजार में उसकी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कुलपति ने रिसर्च छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मान्यता प्राप्त शोध पत्रिकाओं के ही चयन की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति ने टेकिप प्रोजेक्ट के दो वर्ष में किये कार्य प्रगति की आख्या प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मेंटर संस्थान के डॉ0 महादेवा, डॉ0 शिवमल्लु, डॉ0 सी नंजुदास्वामी, डॅा0 सिद्धराजू डॉ0 राजेन्द्र डॉ0 महालिंगा वी मंडी, डॉ0 अनुराधा, डॅा0 नंदिनी प्रसाद तथा संस्थान के डा0 सुधीर प्रकाश, डा0 जसवंत सिंह डा0 प्रज्ञा मिश्रा, ई0 रमेश मिश्रा, ई0 पारितोष त्रिपाठी ई0 विनीत सिंह ई0 आशुतोष मिश्र उपस्थित रहे ।