-गांवों में रविवार को सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का चलेगा विशेष अभियान
अयोध्या। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ“ के अंतर्गत मण्डल डाकघर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कुंदुर्खा खुर्द, गद्दोपुर, मुमताजनगर, कोटसराय, गोपालपुर, पोरा, दसौली, कन्दई कला, सरेठी, बैदरापुर सहित दर्जनों गांवों में दरवाजे दरवाजे पर सुकन्या समृद्धि योजना के दस्तक देकर सैकड़ों खाता खोले गए ।
सोहावल ब्लाक के ग्राम प्रधान अनुराग सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना की सराहना करते हुए, दर्जनों कन्याओं का खाता आर्थिक सहयोग देकर खुलवाया और इस मौके पर कहा कि सुकन्या समृद्धि में थोड़ा थोड़ा धन जमा करके बेटी को दें उज्ज्वल भविष्य की सौगात । बेटियों के समृद्ध होने से समाज की दिशा बदलेगी । अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने बताया कि रविवार को मण्डल के सभी डाकघरों के गांवों में दरवाजे दरवाजे पर डाक कर्मचारी सम्पर्क कर उन्हें जागरूक करेंगे और उसी समय बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खोलेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।
भारत सरकार के अभियान ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। श्री यादव ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी।
गद्दोपुर के अभियान में सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मात्र 250 रूपये में सुकन्या खाता खोला जा सकता है और इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने से मात्र 15 वर्ष तक धन जमा कराना होगा। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। वर्तमान में सर्वाधिक ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है।