बिटिया को दें सुकन्या समृद्धि का सुरक्षित तोहफा : विवेक कुमार दक्ष

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

दर्जनों सुकन्या पासबुक किए गए वितरित

अयोध्या। बेटी को लक्ष्मी स्वरूपा बनाने में डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना घर-घर दस्तक देने लगी है । माता पिता के साथ डाक विभाग की आंखों में नन्ही बच्चियों के सुनहरे भविष्य को सवारने का सपना है । इसे साकार करने के लिए अधिकारी कर्मचारी अभिभावकों से कह रहे हैं कि अपनी बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना से सुरक्षित भविष्य का तोहफा दीजिए । पूरा ब्लाक के सरायरासी ग्राम सभा में ग्राम वासियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों के साथ बचत सप्ताह के अंतर्गत महामेला के बीच पहुंचे लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने इस योजना से 10 वर्ष आयु तक कि प्रत्येक बिटियों को सुकन्या से अच्छादित करने का जिम्मा डाक कर्मियों को सौंपा ।

बतौर मुख्य अतिथि श्री दक्ष ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य है। इनके भविष्य को संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश आवश्यक है । बेटियों को आर्थिक आजादी मिलने मात्र से ही भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध पर रोक लगेगा और नारीशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा । इसमें धीरे-धीरे 15 वर्ष तक रकम जमा करने से 21 वर्ष अथवा शादी विवाह व उनकी शिक्षा पर बेहतर उपयोग होगा । सुकन्या समृद्धि बचत एवं डाक जीवन बीमा को गति देने के लिए मेहनत और लगन से कार्य करने को प्रोत्साहित भी किया गया श्री दक्ष ने कहा कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं है ।

इसे गांव गांव में सूचीबद्ध करके ग्रामवासियों तक पहुंचाने की आवश्यकता है । ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि गरीब किसानों के लिए यह खास योजना सस्ती एवं अधिक फायदेमंद है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला ने शीघ्र ही सरायरासी गांव को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि गांव बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का वादा किया साथ ही बृहद मेला के लिए डाक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । प्रवर अधीक्षक डाकघर पीके सिंह ने बताया कि आज मंडल के प्रत्येक डाकघर में बचत सप्ताह के अंतर्गत दरवाजे दरवाजे जाकर खाता खोला गया ।

इसे भी पढ़े  दीपोत्सव 2025 : पांच देशों के कलाकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय रामलीला का भव्य मंचन

मण्डल में 4580 से अधिक बचत खाते तथा 1105 सुकन्या समृद्धि खाता खोले गए हैं सरायरासी गांव में दो दिवसीय आधार का कैंप आयोजित किया गया है जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने आधार में संशोधन के साथ साथ नया भी नामांकन करवा रहे है । इस अवसर पर सहायक अधीक्षक अजय पाण्डेय, निरीक्षक दीपक मौर्य, सिंकू रावत, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद सगीर, विजय यादव, शाखा डाकपाल साधना सिंह आदि मौजूद रहे ।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya