किसान के भविष्य को आर्थिक मजबूती देता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा, फैजाबाद व अकबरपुर प्रधान डाकघर में अब आधार सेवा सुबह 6 से सांय 8 बजे तक
अयोध्या। फैजाबाद डाक मण्डल का निरीक्षण करने आये लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव फैजाबाद प्रधान डाकघर औचक निरीक्षण के दौरान काउन्टर पर भीड़ देख कर लंच अवधि में अलग अलग काउन्टर पर लंच करने का अवकाश देने का निर्देश सीनियर पोस्टमास्टर राम तीरथ वर्मा को दिया उन्होंने कहा कि त्योहार और जनता की सेवा के लिए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही कहा कि भारत सरकार के द्वारा जनता के हितों को संज्ञान में लेते हुए शहरी एवं ग्रामीण जनता को कम समय मे सस्ती सेवा देने के लिए डिजिटल इंडिया के सपनो को साकार करने के लिए डाक विभाग को दायित्व सौंपा गया है इसलिए ग्राहकों के विश्वासनियंता के लिए बेहतर सुविधा देना होगा। उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक की तारीफ करते हुए कहा कि यह बैंक प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया और पेपरलेस के सपनों को साकार कर रहा है ।उन्होंने डाकघर के बचत खाता के ग्राहकों सेे कहा कि अपना मोबाइल नम्बर खाते से लिंक करवाये । जिससे उन्हें अपने खाते के लेनदेन की जानकारी मैसेज के द्वारा मिल सके । इस दौरान श्री यादव आधार नामकरण अपडेशन काउन्टर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि आधार अपडेशन का शुल्क आधार काउन्टर पर ही जमा करवाया जाए साथ ही जनता को सुलभ सेवा देने के लिए आधार काउन्टर समय सुबह 6 बजे से सांय 8 बजे तक बनाने का सौगात देते हुए अकबरपुर व फैजाबाद प्रधान डाकघरों में तत्काल प्रभाव से लागू कराया । इस दौरान बीमा योजना अनुभाग का निरीक्षण करते हुए कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में कहा कि देश का किसान आज भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन संचय नही कर पाता इसलिए गरीबी उसके परिवार का साथ नही छोड़ पाती है आज इन्सान का जीवन पल पल जोखिम से भरा है । किसान एवं उसके परिवार के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना चालू किया गया है यह आम व्यक्ति के लिए लाभकारी है किसी भी बीमा कम्पनियो से ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में कम किस्त व् अधिक बोनस दिया जाता । इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल, सहायक अधीक्षक उमेश कुमार, सुनील कुमार, प्रभाकर वर्मा, सत्येन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।