बीकापुर। हैदरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भैरोपुर टिकरा की 12 वर्षीय बालिका की दिमागी बुखार से इलाज के दौरान मौत हो गई। बालिका के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम पंचायत भैरोपुर टिकरा मजरे भार्गव तिवारी पुरवा निवासी सतेंद्र तिवारी की 12 वर्षीय पुत्री शिवानी तिवारी दिमागी बुखार से परेशान चल रही थी। 12 वर्षीय बालिका का उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ित बालिका का इलाज के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में परिजनों ने भर्ती कराया। बालिका की हालत नाजुक देख सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में बालिका को भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल में बालिका की हालत में कोई सुधार ना देख परिजन अस्पताल से डिस्चार्ज करा कर लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। गुरुवार की देर रात को इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बालिका के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। बालिका के चाचा डॉ. दिनेश तिवारी ने बताया कि बालिका शिवानी कक्षा छह की छात्रा थी। वह गांव में ही स्थित एक्सेल वर्ल्ड विद्यालय में पढ़ती थी।
दिमागी बुखार से बालिका की मौत
7
previous post