-ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी व लैंप लाइटिंग का हुआ आयोजन
अयोध्या। शहर के नाका स्थित चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ए.एन.एम. व जी.एन.एम. की छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी एवं लैंप लाइटिंग “शपथ ग्रहण समारोह” का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ नर्सिंग इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय अधिवक्ता नीरा यादव रहीं, जिनका स्वागत नर्सिंग इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया, इस अवसर पर नर्सिंग की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , जिन्हें वहां बैठे दर्शकों ने खूब सराहा ।
इसी क्रम में ए.एन.एम. एवं जी.एन.एम. की नवीन छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा अपने कार्य के प्रति मानव सेवा का भाव रखने हेतु शपथ ली गई । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में नर्सिंग छात्राओं से कहा कि आपने अपनी शिक्षा का जो क्षेत्र चुना है वह शिक्षा की सभी विधाओं से ऊपर है क्योंकि इसमें मानव सेवा शामिल है। प्रशासनिक, सिविल, इंजीनियरिंग सेवा व सरकारी कर्मचारी तो हर व्यक्ति बनना चाहता है, मानव सेवा में वही लोग आते हैं जो जीवन में कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं, क्योंकि मानव सेवा ईश्वर की सेवा से भी कठिन है ।
कार्यक्रम के अंत में इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी ने अपने सम्बोधन में सभी नर्सिंग की नवीन छात्राओं का स्वागत किया एवं उन्हें पूरी श्रद्धा, समर्पण एवं गरिमामयी तरीके से नर्सिंग क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण यात्रा को पूर्ण करने हेतु शुभकामनाये दी । कार्यक्रम का समापन हमेशा की तरह राष्ट्रगान कर किया गया।
इस दौरान चिरंजीव हॉस्पिटल के डॉ. अविनाश साहू , डॉ. चन्द्र प्रकाश गुप्ता, डॉ. शितान्शु पाठक, प्रबन्धक विनीत निगम, राजेश यादव, विजेन्द्र , सहदेव, रोहित, संदीप, अंजली, पूजा एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट की प्रधानाचार्या श्रीमती रिंकी शुक्ला, प्रबन्धक श्री के.पी. मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, अध्यापिका अर्चना, गायत्री, अंकिता, जया, वन्दना, स्वाति, स्वर्णलता सहित समस्त नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहे ।