अयोध्या। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के बेगमगंज मकबरा इलाके में एक युवती का शव कमरे में फंदे से लटका पाया गया।
मामले की जानकारी पर क्षेत्र में हलचल मच गई। मृतका कुशीनगर जनपद की रहने वाली थी और यहां किराए का कमरा लेकर शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मामले की सूचना मृतका के परिजनों को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया है। वाकया रविवार देर शाम का है।
बताया गया कि 26 वर्षीय प्रिया जायसवाल उर्फ सोनी पुत्री रामप्रवेश जायसवाल निवासी अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर अयोध्या जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में रहती थी।वह
अनूप कुमार गुप्त निवासी हैदर गंज के
बेगमगंज मकबरा स्थित मकान में किरायेदार थी और शहर के एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा की कोचिंग कर रही थी। अपने गांव और जिले से यहां आकर वह शिक्षक बनने की तैयारी में जुटी थी। रविवार की शाम इसी मकान में उसके पड़ोस में रहने वाली
छात्रा बबीता जायसवाल ने देखा कि सुबह से सोनी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसको अनहोनी की आशंका हुई और मामले की खबर शाम लगभग 7:00 बजे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि प्रिया जायसवाल छत के कुंडे में दुपट्टे के फंदे के सहारे लटक रही है। पुलिस ने मामले की सूचना परिवारी जनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि मूल रूप से कुशीनगर जनपद की रहने वाली यहां रहकर शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।
Tags Exam girl kushinagar suiside अयोध्या
Check Also
प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : तीन दिन फिर राममय रहेगी अयोध्या
– 11 से 13 जनवरी तक होंगे यज्ञ, अनुष्ठान व अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोध्या। श्रीराम …