-दुष्कर्म के प्रयास में नाकाम युवक ने हांसिए से प्रहार कर किया था घायल
गोसाईगंज। अपनी इज्जत बचाने में जान गंवाने वाली युवती का शव सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद पैतृक गांव मलिक पट्टी तार गौहान पहुंची।जंहा ब्राह्मण समाज के नेताओ व तमाम राजनैतिक दलों के लोगो के साथ इलाकाई लोगो का जमावड़ा लगा था।शव के पहुंचते ही परिजन सहित पूरे गांव में चित्कार मच गया।परिवारीजन अपनी मासूम बेटी के शव पर दहाड़ मारकर रोने लगे।यह मंजर देख वँहा मौजूद लोगों के भी आंखों से आंसू निकल पड़े। शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शव यात्रा जब निकली तो लोगो का आक्रोश उमड़ पड़ा और गणेश बाबा चौराहे के पास शव रखकर अयोध्या अम्बेडकर नगर राजमार्ग को जाम कर दिया।
लोगो ने बेटी हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है,योगी जी न्याय दो के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि मौके पर डीएम एसएसपी के आने की मांग के साथ पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये व एक सरकारी नौकरी दी जाय। लोगो का आरोप है कि वारदात में पांच लोग शामिल है,परन्तु पुलिस केवल एक ही आरोपी को अभी तक गिरफ्तार कर सकी है। एक तरफ जंहा योगी सरकार अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करती है परन्तु फिर भी आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है। परिवार व इलाके के लोग योगी सरकार से न्याय की आस लगाए बैठे है।
आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए हत्यारे को फांसी दी जाय। धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही जनपद तक हड़कम्प मच गया। करीब तीन घण्टे के बाद डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर न्याय दिलाने की बात कही,तब जाकर लोगो ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौजूद थी।
मालूम हो कि तीन दिन पहले महाराजगंज के केशवपुर मजरे मलिक पट्टी गांव की एक युवती खेत से चरी लाने गयी थी। जहां उसके साथ पड़ोसी गांव के लड़के ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन युवती के साहस के आगे नाकाम हो गए।जिससे खीझ कर आरोपी ने हँसिये से उसके गले पर वार कर दिया। नाजुक अवस्था मे युवती को जिलाचिकित्सालय ले जाया गया जंहा हालत गम्भीर देखकर चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी। धरना प्रदर्शन में चाणक्य परिषद के कृपानिधान तिवारी,बसपा नेता कृष्णकुमार पांडे,कक्कू,ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह,राजकुमार पांडे,अनिल पांडे,राजेश शत्रुहन मोदनवाल, ध्रुव गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे।