आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर शव रखकर किया प्रदर्शन
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के गौतम बुद्ध पार्क रामघाट में ब्यूटीशियन का काम करने वाली 22 वर्षीय युवती को बहशी दरिंदों ने हवश का शिकार बनाया। पार्क में अर्ध अचेता अवस्था में युवती का पड़ा देख दो युवक इलाज के लिए उसे लेकर राजकीय श्रीराम चिकित्सालय गये जहां हालत गम्भीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। दोनों युवक युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां एक घंटे तक जीवन मृत्यु के मध्य संघर्ष करने के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां दुराचार की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के गौतम बुद्ध पार्क रामघाट के निकट कोतवाली नगर क्षेत्र की वजीरगंज चेला छावनी कि 22 वर्षीय अनीता (काल्पनिक नाम) निवासी वजीरगंज चेला छावनी कोतवाली नगर को गुरूवार की शाम लगभग 6ः00 बजे दो युवक बाइक नंबर यूपी 42 एपी 1009 नाम पता राकेश कुमार पुत्र सुंदर निवासी मानापुर थाना पूराकलंदर जिला चिकित्सालय लेकर इमरजेंसी ओपीडी आए और अज्ञात के रूप में भर्ती करा कर चले गए घटना की सूचना पर रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार द्वारा बाइक नंबर के अनुसार युवक से बात किया युवक द्वारा चौकी इंचार्ज को अवगत कराया गया कि उक्त युवती गौतम बुद्ध पार्क राम घाट अयोध्या में घायल अवस्था में पड़ी थी जिसे राजकीय श्रीराम चिकित्सालय ले गए वहां से चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया जब चौकी इंचार्ज द्वारा उक्त युवक से रिफर का कागज मांगा तो लाकर देने की बात कही परंतु उसके बाद से उक्त युवक कागज जिला चिकित्सालय लेकर नहीं आये। वही इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. शिशिर श्रीवास्तव एवं इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे स्टाफ नर्स के अनुसार उक्त महिला के गुप्तांग से ब्लीडिंग होने की बात बताई गई कुछ ही देर बाद उक्त युवती ने 7ः10 पर दम तोड़ दिया इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. शिशिर श्रीवास्तव द्वारा मृतका का शव मर्चरी में रखवाते हुए कोतवाली नगर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस मेमो भेजा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद गुस्साये परिजनों व स्थानीय लोगों ने देवकाली मार्ग को जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के कारण घंटो यातायात अवरूद्ध रहा।