युवती ने दुष्कर्म का लगाया आरोप‚ एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पीडिता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

गोसाईगंज। थाना महराजगंज इलाके में एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता जब थाने पहुंची तो उसे न्याय ना देकर जबरिया सुलह करने का दबाव पुलिस बनाने लगी। जिस पर पीडिता ने एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई और मामले में आधी रात को एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगो को नामजद करते हुए केस दर्जकर विवेचना शुरू कर दिया।

पुलिस को दिए गये शिकायती पत्र के मुताबिक़ थाना महराजगंज के पूरा बाजार चौकी से जुड़े एक गाँव की दलित युवती का आरोप है कि बीते 3 अक्टूबर को सुबह10बजे मौसी के घर जाने के लिए साधू पांडे का पुरवा अलावलपुर जा रही थी।रास्ते में पहले से ही घात लगाए गाँव के ही निवासी पिंटू यादव गाडी पर बिठाने के लिए घसीटने लगा,ना बैठने पर उसे बुरी तरह से मारा और जबरन गाडी पर बिठाकर पूरा दिन इधर उधर घुमाता रहा।रात होने पर वह उसे अपने घर ले गया और पूरी रात उसके साथ दुराचार किया।

दूसरे दिन पिंटू यादव का भाई रिकू यादव अपने साथी मुलायम यादव के साथ आया और उसकी वीडियो बनाकर धमकी दी कि किसी को भी घटना के बारे में बताओगी तो वीडियो वायरल कर देगा और उसे जानसे मार देगा।उन लोगो ने मारकर उसका एक हाथ भी तोड़ दिया। किसी तरह पीडिता उनके चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई और परिजनों के साथ महराजगंज थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत किया।

पीडिता ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को दबाने के लिए आरोपियों का पक्ष लेकर जबरिया सुलह का दबाव बनाने लगी। जिस पर पीडिता अपने परिजनों के साथ एसएसपी शैलेश पांडे के पास पहुँचकर आपबीती सुनाई। जिस पर देर रात एसएसपी ने तत्काल महराजगंज पुलिस को पीडिता का केस दर्ज करने का आदेश दिया।

इसे भी पढ़े  राहुल-सोनिया पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

एसएचओ वीरेंद्र कुमार राय के मुताबिक़ पीडिता के तहरीर पर पिंटू यादव,रिंकू यादव पुत्रगण रामलगन व मुलायम यादव पुत्र कन्हैया लाल निवासी रसूलाबाद मठिया थाना महराजगंज जनपद अयोध्या के खिलाफ मु0अ0स0328/20धारा 376 342 323 325 504 506 व 3(2)(अ)एससी/एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya