मिल्कीपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को एक सफलता हाथ लग गई है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनायतनगर थाना क्षेत्र से पखवारे पूर्व एक गांव से नाबालिग बालिका अचानक लापता हो गई थी परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे कहीं पता न चल पाने के बाद पीड़ित परिजनों ने इनायत नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी जिस पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मामले में मुअसं 59/20 धारा 363,366,504,506 भा द बि व 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया था और पुलिस टीम आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे आरोपी युवक के थाना क्षेत्र स्थित पटखौली चौराहे पर मौजूद होने की जानकारी चौकी प्रभारी बारून संदीप सिंह को मिली। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हमराही सिपाही संदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए और भागने की फिराक में खड़े युवक सरफराज उर्फ बिट्टू पुत्र सहजाद निवासी ग्राम जनेटा थाना बनियाठेर जनपद सम्भल उम्र करीब 20 वर्ष को पकड़ कर थाने ले आए। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया है।
15