फैजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जिले के टाॅपर हाईस्कूल की छात्रा रिषिका पाण्डेय 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उ0प्र0 में 9वाॅं स्थान व इण्टरमीडिएट के छात्र अनूप वर्मा 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उ0प्र0 में 11वाॅं स्थान हासिल करने वालों को मोदहा स्थित अपने आवास पर समारोह आयोजित कर लैपटाॅप वितरित किया। इस मौके पर दोनों छात्र-छात्राओं को सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व मास्टर अहमद अली ने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पत्राकारों से बात करते हुए छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पांच साल की सरकार में उ0प्र0 के 17 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप बाँटे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उ0प्र0 विधान सभा चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र में यह कहा था कि प्रदेश में भाजपा सरकार आयी तो भाजपा सरकार भी मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित करेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बने एक वर्ष से अधिक हो गया है प्रदेश में दो बार हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षायें हो चुकी हैं लेकिन अभी तक योगी सरकार ने किसी भी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित नहीं किया है जिससे प्रदेश के छात्र-छात्राओं में सरकार के प्रति आक्रोश व गुस्सा है। उन्होंने यह एलान किया कि बरसात के बाद बड़ी संख्या में नौजवान साइकिल चलाकर लखनऊ कूच करेंगे और जगह-जगह समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे और योगी सरकार के कारनामों की पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि अवध विश्वविद्यालय में बी0एस-सी0 तृतीय वर्ष में लगभग 80 प्रतिशत परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है जो कि असम्भव है। क्योंकि विश्वविद्यालय में आज तक कभी भी इतने बुरे परिणाम नहीं आये। उन्होंने कहा कि कापियों का पुनः मूल्यांकन होना चाहिए नहीं तो समाजवादी छात्रसभा बड़ा आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, सपा महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, एजाज अहमद, प्रधान अनुराग सिंह, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, जयसिंह यादव, मो0 अपील बब्लू, हरेन्द्र यादव, राहुल यादव, पार्षद अर्जुन यादव, शादाब खान, निर्मल वर्मा, राहुल यादव, हामिद जाफर मीसम, आभास यादव, देशराज यादव, आलोक वर्मा आदि मौजूद थे।
मेधावी छात्र व छात्रा को दिया लैपटाॅप
8